कानपुर बिल्हौर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम:40 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

अनिल कुमार की रिपोर्ट
कानपुर बिल्हौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम हुआ। जिसमें चालीस जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। आयोजन ब्लॉक सभागार में हुआ । समाज कल्याण विभाग की तरफ से बिल्हौर व ककवन ब्लॉक ने संयुक्त रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाया। जिसमें दोनों विकासखंडों से 20-20 जोड़े शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में समाज कल्याण विभाग के जिलाध्यक्ष पंडित कृष्ण मुरारी शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडे रहे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह आदि। सामिल रहे। आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच वर वधु ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर साथ जीवन जीने की कसम खाई। वर वधु को सामान भी दिया गया। वर वधु को सामान भी दिया गया। कार्यक्रम में कई लोग रहे मौजूद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने सभी जोड़ों को बर्तन व वस्त्र और आभूषण आदि भेंटकर आशीष दिया। कार्यक्रम में शामिल हिंदू समुदाय की 35 और मुस्लिम समुदाय के 5 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा। वर वधु के साथ सगे संबंधियों द्वारा रस्म अदायगी कराई गई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भोजन किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी जेएन राव, ब्लॉक प्रमुख बिल्हौर मनोरमा कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ककवन विनय यादव जेपी कटियार, अंशुल बाजपेई, राजा दिवाकर, आशीष शुक्ला, रिंकू कटियार आदि लोग मौजूद रहे।