ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
मेषः पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. किसी कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार में सामान्य लाभ होगा. नौकरी में तरक्की संभव है. घर पर मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा. छात्रों के लिए आज का दिन शुभ है. जीवनसाथी के भावनाओं का ख्याल रखें.
वृषः किसी कार्य में आई रुकावट से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. कारोबार में निवेश करने से पहले सोच-विचार लें. खानपान पर ध्यान दें, स्वास्थ संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. शैक्षणिक कार्यों से यात्रा पर जा सकते हैं. लवमेट के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.
मिथुनः आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. कारोबार में विस्तार के लिए आज का दिन शुभ है. छात्रों को चनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें, जीवनसाथी से अनबन हो सकता है.
कर्कः आज दिन की शुरूआत किसी अच्छी खबर से होगी. परिवार में मांगलिक या धार्मिक कार्य को योजना बन सकती है. शैक्षणिक कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. मित्रों के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर पर जा सकते हैं.
सिंहः कार्यों में आई बाधा से मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. ऑफिस में अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. शैक्षणिक कार्यों से यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सावधान रहें क्रोध पर काबू रखें. लवमेट से कहासुनी हो सकती है. कारोबार में सामान्य लाभ होगा.
कन्याः आपके मधुर व्यवहार के चलते पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई अच्छी खबर मिलने से परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. शैक्षणिक कार्यों में मन लगेगा. पिता के सहयोग से कारोबार में लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं.
तुलाः आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. किसी कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. खर्चो में हुई वृद्धि से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी. किसी को प्रपोज करने के लिए आज का दिन शुभ है.
वृश्चिकः पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है. इस राशि के कारोबारियों को आज कोई बड़ा तोहफा मिल सकता है. सावधान रहें क्रोध पर काबू रखें. जीवनसाथी के भावनाओं का ख्याल रखें.
धनुः आज दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर से होगी. कारोबार में कड़ी मेहनत के बाद धन लाभ होगा. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. शाम को दोस्तों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए आज का दिन अनुकूल है.
मकरः आज आपको सावधान रहने की जरूरत है. गोपनीय बातें किसी से साझा न करें. कोई अपना विश्वासघात कर सकता है. खर्चों में हुई वृद्धि से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. इस राशि के कारोबारियों को आज घांटे का सौदा करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से कोई उपहार मिल सकता है.
कुंभः व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी. कारोबारी रुपये पैसे के लेनदेन में सावधानी बरतें. नया निवेश करने से पहले सोच-विचार लें. छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करने की जरूरत है. शाम तक अचानक धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं.
- मीनः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. कारोबार में नया निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ है. कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को आज कोई गुड न्यूज मिल सकती है. सावधान रहें, वाहन चलाने में सावधानी बरतें. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.