पत्नी की तस्वीरों को देख कर रुक नहीं पाए जैद दरबार

मुंबई : गौहर ने अपने इस विंटर लुक में जीन्स के साथ फूल स्लीव्स है का हाई-नेक पहना है। यह काले रंग का है, साथ ही एक कंधे पर उन्होंने जैकेट लिया हुआ है। इंग्लिश कलर का यह जैकेट बहुत ही आकर्षक है। ब्लू कलर की फ्लेयर्ड जीन्स उनपर बहुत ही अच्छी लग रही हैें।
गौहर के बाल खुले हैं, उनमें थोड़ी नमी दिखाई दे रही है। बालों को एक तरफ से आगे किया हुआ है। उनमें लाइट वेव्स आ रही हैं। कानों में छोटे- छोटे से इयररिंग्स पहने हुे हैंं। ब्राउनिश कलर का लिपशेड उनके होठों पर बहुत अच्छा लग रहा है। मेकअप बहुत अधिक नहीं है। पैरों में ब्लैक शूज पहने हैं।
गौहर ने अपनी सुंदर तस्वीरों के साथ एक बहुत ही अच्छा कैप्शन लिखा है। कैप्शन में गौहर ने लिखा है कि जन्म मॉनसून में हुआ है लेकिन मैं विंटर बेबी हूं, सर्दियां पसंद है, सर्दियों का फैशन पसंद है। उन्होंने अपने फैंस से यह पूछा भी है कि बताइए यह जैकेट कितने समय पुराना है? फैंस ने भी गौहर के इस लुक को बहुत पसंद किया है।
गौहर की तस्वीरों पर न सिर्फ प्रशंसकों ने कमेंट किया है बल्कि उनके पति जैद ने भी इन तस्वीरों को भी बहुत पसंद किया है। जैद ने कमेंट करते हुए लिखा है डैम, माय हॉटी और साथ ही उन्होंने फायर वाला इमोजी भी लगाया है। जैद के कमेंट को गौहर- जैद के फैंस ने लाइक किया है।