सुशांत सिंह case :ड्रग पेडलर हेमल शाह गिरफ्तार

एनसीबी ने ड्रग मामले में छापामारी करते हुए कई कलाकारों को गिरफ्तार किया और पूछताछ भी की थीl इनमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल है। इस मामले की जांच अभी भी चल रही है और एनसीबी ने ड्रग पेडलर हेमल शाह को गोवा से गिरफ्तार किया है। हेमल शाह को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में नाम आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन एक साल बाद भी मामले की जांच चल रही हैl सीबीआई ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे हुई थीl
सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थेl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थीl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई थी। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया थाl इनमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर अनुष्का शर्मा जैसे नाम शामिल हैl सुशांत सिंह राजपूत ने कृति सेनन के साथ भी काम किया थाl अभी भी उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए न्याय की गुहार लगाते रहते हैl
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे। इसके बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती और परिवार के खिलाफ आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई थीl सीबीआई की जांच में ड्रग्स एंगेल सामने आने के बाद एनसीबी ने भी मामले को हाथ में ले लिया थाl तब से यह जांच अभी तक जांच जारी है।