अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज-पति के द्वारा झगड़ा किए जाने से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुुंची पुलिस ने पति व भाई को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कल्लू नगला निवासी प्रदीप राजपूत सुबह करीब ८ बजे खेतों पर आलू की खुदाई कर रहा था। जबकि उसकी मां कांति देवी घास लेने खेतों की ओर चली गयी। वहीं पिता बाबूूराम भी खेतों पर काम करने के लिए चले गये थे। इसी दौरान प्रदीप की पत्नी सुमन ने छप्पर की बल्ली में शाल का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। करीब १० बजे सुमन के बच्चों ने जब मां को फांसी पर लटका देखा, तो वह रोने चिल्लाने लगे। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी प्रदीप को दी। सूचना मिलने पर घर पहुंचे प्रदीप ने पत्नी सुमन को सीएचसी कमालगंज ले गया। जहां डाक्टर ने सुमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रदीप व उसके छोटे भाई उदयवीर को हिरासत में ले लिया है। प्रदीप ने बताया कि उसका विवाह करीब ८ साल पूर्व जनपद शाहजहांपुर थाना हरपालपुर के ग्राम निकामतपुर निवासी लज्जाराम की पुत्री सुमन से हुआ था। उसके तीन बच्चे दो बेटी व एक बेटा है। वहीं प्रदीप ने बताया कि बीती शाम पत्नी सुमन से घरेलू बातों को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। सुबह उठने के बाद मैं अपने काम पर चला गया था। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय शर्मा व थानाध्यक्ष अमरपाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। सूचना मिलने पर मायके वाले भी पहुंच गये। उन्होंने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है।