पटना
बिहार 31 दिसंबर, 2021 तक 10 करोड़ टीका लगा चुके राज्यों के क्लब में शामिल हो जाएगा. अब तक देश के चार राज्यों ने टीका देने के 10 करोड़ के लक्ष्य को पार कर चुके हैं. यहां के हेल्थ वर्करों के लगातार मेहनत और अवेयरनेस कार्यक्रम के कारण सभी जोश में है. बिहार में अब तक 9.5 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है. राज्य सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए लगातार काम कर रही है. दिसंबर के इस महीने में टीका लगवाने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. गुरुवार को बिहार में वैक्सीन की 1.4 लाख से अधिक डोज दी गई.
प्रोत्साहन से मिल रहा लाभ
टीकाकरण के इस अभियान में सरकार के साथ कई गैर सरकारी संगठन मिलकर काम कर रहे हैं. प्रदेश में टीकाकरण का यह महत्वपूर्ण लक्ष्य (10 करोड़ टीकाकरण) हासिल हो जाएगा. यह वास्तव में नए साल की सुखद शुरुआत होगी. इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं. सरकार कई तरह से लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए सक्रियता से काम कर रही है. आकर्षक ऑफर, तरह-तरह के अभियान और लकी ड्रा प्रतियोगिता ने कई लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है. इसके अलावा, घर-घर टीकाकरण अभियान ने भी इस लक्ष्य को हासिल करने में काफी मदद की है. कई लोग कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भी टीकाकरण करा रहे हैं.
पटना हर्ड इम्यूनिटी की ओर
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि पटना में सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन की स्थिति बेहतर है. यहां 83 प्रतिशत से अधिक लोग वैक्सीन की डोज ले चुके हैं. इसलिए यहां के लोगों में इम्यूनिटी लेवल काफी बढ़ा है. उनहोंने बताया कि यहां यदि कोई संक्रमित भी हो रहा है तो वह होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो रहा है.
लोगों का अच्छा रेस्पांश
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन सेंटर पहले की तुलना में अब बहुत व्यवस्थित है. इसे देखकर लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. दीघा के इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि मैने वैक्सीन लगाया है. वैक्सीन सेंटर पर हर चीज बहुत ही व्यवस्थित तरीके से हो रहा है. टीकाकरण से जुड़े हर सवाल का समुचित जबाव मिल रहा है. हर सेंटर पर स्टाफ कोरोना से जुड़े समस्याओं को एड्रेस कर रहे हैं.
– 9,54,82,545
लोगों का टीकाकरण किया गया है राज्य में अब तक.
– 5,70,22,543
लोग ले चुके हैं वैक्सीन की पहली डोज.
– 3,84,60,002
लोगों को दी जा गई है दूसरी डोज.
10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन वाले राज्य
यूपी – 19,12,71,260
महाराष्ट्र – 13,00,56,595
पश्चिम बंगाल – 10,17,08,847
मध्य प्रदेश – 10,06,56,990