ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
आज का पंचांग 21 जून 2021 : आज निर्जला एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और योग राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 31, शक संवत् 1943 ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी सोमवार विक्रम संवत् 2078। … एकादशी तिथि अपराह्न 01 बजकर 32 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ, स्वाति नक्षत्र सायं 04 बजकर 45 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ।
मेष
सेहत के लिए आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल रहेगा,फिट और उर्जावान महसूस करेंगे।
आज आपको खर्च के प्रति थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है,फिजूलखर्ची पर रोक लगाएं।
वर्दीधारी जॉब वाले लोगों को अच्छे नेटवर्किंग की वजह से मनपसंद जगह ट्रांसफर मिलेगा।
असहमिति और बहस आज आपके घर का माहौल खराब कर सकती है,जरुरी है सतर्क रहें।
पूर्व में सुलझा लिया गया प्रॉपर्टी विवाद फिर से आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है।
पढाई के क्षेत्र में शानदार रिजल्ट हासिल करने के कारण आपको सम्मान मिलने वाला है।
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : लेवेन्डर
वृष
व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन वित्तीय स्तर पर शानदार रहने वाला है।
कैंपस सेलेक्शन के जरिये आपको किसी बड़ी कंपनी में नौकरी मिलने की उम्मीद है।
परिवार में होने वाला कोई समारोह आपके लिए बेहद सफल और मनोरंजक रहेगा।
पैतृक संपत्ति में आपका हक दिए जाने की संभावना है,प्रॉपर्टी आपके नाम की जाएगी।
जो लोग शेप में वापस आने के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलने वाली है।
आज आपको किसी की तरफ मदद का हाथ बढाना पड़ सकता है,इसके लिए तैयार रहें।
शुभ अंक : 15
शुभ रंग : पिच
मिथुन
सही खान पान और एक्टिव लाइफस्टाइल से आपकी सेहत अच्छी रहने की उम्मीद है।
फीस या किसी चीज के दाम में वृद्धि से वित्तीय स्तर पर ठोस फैसला लेना पड़ सकता है।
अपनी तत्परता के कारण किसी बड़े असाइनमेंट के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर सकेंगे।
किसी परिवारिक मामले में आप मदद कर सकते हैं लेकिन शामिल हो जाने से बचना होगा।
वेकेशन पर किसी खूबसूरत जगह की यात्रा शानदार रहेगी,रोमांचक यात्रा का आनंद लेंगे।
बड़े प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले लोगों को किसी अनुभवी की सलाह मिल सकती है।
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : गुलाबी
कर्क
आप में से कुछ लोग आमदनी के लिए अन्य विकल्प तलाशने में सफल हो सकते हैं।
आज आप कार्यक्षेत्र के पेंडिंग पड़े मामलों को निपटा कर राहत महसूस करने वाले हैं।
फिटनेस के स्तर पर आपने जो कुछ तय किया है उसका बहुत कुछ छूट सकता है ।
घर का कोई नौजवान लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत कर रहा है,हौसला देते रहें।
यात्रा के दौरान किसी मनपसंद व्ययक्ति का साथ मिल जाना सफर रोमांचक बना देगा।
शैक्षणिक स्तर पर आज आपने जो कुछ हासिल किया है उसकी प्रशंसा होने वाली है।
शुभ अंक : 18
शुभ रंग : पिच
सिंह
सेहत के स्तर पर चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा,पहले से बेहतर महसूस करेंगे।
आर्थिक स्तर पर स्थिरता बनाए रखने के लिए खर्च में कटौती करना आवश्यक लग रहा है।
कम्यूनिकेशन स्किल आपकी ताकत है इसका इस्तेमाल कर बॉस को प्रभावित कर सकते हैं।
परिवार के किसी सदस्य की रजामंदी या सहयोग मिल जाने से आप आश्वस्त महसूस करेंगे।
आप के द्वारा की जाने वाली लंबी यात्रा आज आपको बेहद थकाने वाली है,काम सफल रहेगा।
आज लंबे समय बाद किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हो सकते हैं।
शुभ अंक : 9
शुभ रंग : गहरा लाल
कन्या
लंबे समय से सेहत के लेकर परेशान चल रहे लोगों को तेजी से राहत मिलने वाली है।
आर्थिक स्तर पर उन्नति होने का संकेत आपके लाइफस्टाइल में नजर आने वाला है।
व्यापारिक स्तर पर कोई बड़ा सौदा मिलने के सकेत हैं,आपके हितों को आगे बढाएगा।
नवविवाहितों को थोडा आपसी समंजस्य की अहमियत समझनी होगी तभी खुश रहेंगे।
छुट्टियों में जिस यात्रा पर जा रहे हैं उसमें अपेक्षित रोमांच मिलने की संभावना कम है।
किसी अपोजिट जेंडर के साथ बढ रही दोस्ती प्रेम में बदल जाने की उम्मीद दिख रही है।
शुभ अंक : 2
शुभ रंग : सफेद
तुला
खुद को सक्रिय रख कर आप फिट और उर्जावान बने रह सकते हैं।
आमदनी अनवरत बढ रही है ,आर्थिक स्तर मजबूत होने के संकेत हैं।
कार्यक्षेत्र में टाइमिंग को लेकर हो रही समस्या बातचीत से सुलझ जाएगी।
परिवार का कोई नौजवान अपनी उपलब्धि पर गर्व करन का अवसर देगा।
जल्द ही आपको ऑफिसियल डूर के लिए कहीं दूर जाना पड़ सकता है।
प्रॉपर्टी से जुड़े किसी बड़े मामले को आज हाथ लगाए जाने की संभावना है।
आपनी इमानदारी और जिज्ञासा से बेहद कम समय में कुछ सीख सकते हैं।
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : डार्क ब्राउन
वृश्चिक
सेहत को लेकर आपकी जागरुकता और सतर्कता आपको सेहतमंद बनाए रखेगी।
आर्थिक स्थिरता आपको अपने विचार धरातल पर उतारने का आत्मविश्वास देगा।
आज आपको प्रोफेशनल स्तर पर कोई बड़ी सफलता मिलने की संभावना बन रही है।
परिवार के किसी नौजवान की सफलता को लेकर आज आप अति उत्साहित रहेंगे।
किसी ऐसे जगह की यात्रा का प्लान बना सकते हैं जिसके बारे में सिर्फ सुना था।
प्रॉपर्टी को लेकर नींद हराम करने वाली समस्या अब सुलझा लिए जाने की उम्मीद है।
शुभ अंक : 1
शुभ रंग : नारंगी
धनु
जिस किसी से आप लगातार संपर्क में हैं उससे कोई खुशखबरी मिलने की उम्मीद है।
आप को हर हाल में स्ट्रिट फूड से परहेज रखना होगा,आपकी सेहते के लिए सही नही है।
कहीं से मिलने वाली बड़ी रकम के लिए अभी आपको और इंतजार करना पड़ सकता है।
लंबे समय से पेंडिंग पड़े काम को सहकर्मियों की मदद से पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।
घरेलू स्तर पर अधूरे छोड़ दिए गए काम आपको परेशान कर सकते हैं,उस पर ध्यान दें।
आज किसी खूबसूरत जगह के लिए टूर पैकेज लिए जाने की संभावना नजर आ रही है।
शुभ अंक : 4
शुभ रंग : लेवेन्डर
मकर
खाने पीने में हुई लापरवाही को सुधारने के लिए आप नियमित व्यायाम शुरु कर सकते हैं।
किसी ऐसे स्किम में पैसा लगाने का रास्ता मिलेगा जो आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देगा।
कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा पूरा किए गए किसी काम के लिए आज आपकी तारीफ होने वाली है।
घरेलू स्तर पर आवश्यक किसी बदलाव को लाने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकेगा।
किसी खास के यहां हुए समारोह में नहीं बुलाए जाने से आपके दिल को ठोस पहुंचने वाला है।
शुभ अंक : 6
शुभ रंग : रोजी ब्राउन
कुंभ
परिवार के कोई बुजूर्ग अचानक मिलने आकर आपको सरप्राइज कर सकते हैं।
आज आप कमजोरी और थकान की वजह से आलस का अनुभव करने वाले हैं।
कोई आर्थिक रुप से मदद कर आपकी वित्तीय समस्या को सुलझा सकता है।
प्रोफेशनल स्तर पर सबकुछ अनकूल रहेगा, काम से संतुष्ट रहने की उम्मीद है।
आज आप अपने किसी ऑफिसियल ट्रिप को रोमांटक यात्रा में बदल देने वाले हैं।
आपके द्वारा बुक की गई प्रॉपर्टी काफी अड़चनों के बाद अब आपके नाम हो जाएगा
किसी समारोह के आयोजन में आपकी मेहनत और काम की सराहना होने वाली है।
शुभ अंक : 3
शुभ रंग : ब्राउन
मीन
आज आप अपने शौक को पूरा कर एक उत्साही और सकारात्मक दिन बिताने वाले हैं।
वर्तमान परिस्थिति में सेहत आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए,इसका ध्यान रखें।
फिजूलखर्ची रोकने को लेकर प्रतिबद्ध रहने की संभावना है,आर्थिक स्तर मजबूत होगा।
छुट्टी के लिए आपके द्वारा दिया गया आवेदन स्वीकार कर लिए जाने की संभावना है।
किसी अनअपेक्षित मेहमान के आ जाने से घर का पूरा रुटिन बिगड़ जाने के संकेत हैं।
आज आप में से कुछ लोग शहर से बाहर कहीं घूमने जाएंगे,रोमांचक दिन रहने वाला है
शुभ अंक : 7
शुभ रंग : गुलाबी