ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं सभी राशियों का हाल.
मेष– व्यक्तिगत मामलों में समय देंगे. अपनों का साथ मिलेगा. कार्यगति बेहतर बनाए रखेंगे. अहस्तक्षेप की नीति अपनाएं. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. भवन एवं वाहन से जुड़े मामलें बनेंगे.
वृष– वाणिज्यिक गतिविधियों को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हो सकती है. साहस और संपर्क बढ़ेगा. कार्यों को तेजी से पूरा करें. भाग्य का सहयोग मिलेगा. सहकारिता का भाव बढ़ेगा.
मिथुन– आदर प्रेम और विश्वास से सभी के हृदय में जगह बनाने में सफल होंगे. श्रेष्ठ समय बना हुआ है. प्रतिभा प्रदर्शन से करियर संवरेगा. आर्थिक संपन्नता का अनुभव होगा. परिजन सुखकर रहेंगे.
कर्क– सहयोग समर्थन से करियर कारोबार में श्रेष्ठ रहेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. नीति नियमों विश्वास बढ़ेगा. जरूरी कार्यों को शीघ्र पूरा करने की सोच रहेगी. साझा संबंध बेहतर होंगे.
सिंह– आय- व्यय बढ़े हुए रहेंगे. दिखावे की आदत से बचें. संबंधों में उलझन रह सकती है. कार्यगति में सहजता रखें. परिस्थितियां सामान्य बनी हुई हैं. पेशेवर रिश्तों को बल मिलेगा.
कन्या– कार्य-व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. लाभ और प्रभाव बढ़ाने वाला समय है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. आकर्षण और प्रभाव बढ़ेगा. उपलब्धियों को साझा करेंगे.
तुला– पदोन्नति के योग बनेंगे. करियर कारोबार में सभी प्रसन्न रहेंगे. भाग्य की प्रबलता से सफलता बढ़ेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी. लाभ पर फोकस रखें.
वृश्चिक– भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. अवसरों में वृद्धि होगी. करियर कारोबार में गति आएगी. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. सौदे समझौतों में प्रभावी रहेंगे. लाभ अच्छा रहेगा. प्रबंधन के कार्यों में शीघ्रता दिखाएंगे.
धनु– मनोबल ऊंचा रखें. अपनों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. रुटीन बेहतर बनाए रखें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. कामकाजी वरिष्ठों का साथ पाएंगे.
मकर– साझा प्रयास प्रभावी रहेंगे. टीम भावना को बल मिलेगा. व्यक्तिगत प्रदर्शन में आगे रहेंगे. करीबी मित्रों का सहयोग रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. अतिश्रम से बचें.
कुंभ– पेशेवरता पर जोर देंगे. विपक्ष सक्रियता दिखाएगा. मित्रों का साथ पाएंगे. मेहनत और लगन से जगह बनाएंगे. रुटीन पर फोकस बनाए रखें. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अनदेखी से बचें।
मीन– परीक्षा प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. सुख में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ से उत्साहित रहेंगे. अवसरों का लाभ उठाएं. लोभ से बचें. महत्वपूर्ण मामलों में तेजी दिखाएंगे. बौद्धिकता को बल मिलेगा।