ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. कुछ राशियों को नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं. हालांकि व्यापार, निवेश और पैसों के लेन-देन के मामले में कुछ राशियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है
मेष– स्मार्ट वर्किंग से काम लें. करियर कारोबार प्रभावित रह सकते हैं. आय पूर्ववत बनी रहेगी. तय समय में कार्य करने का प्रयास करें. रहन-सहन संवरेगा. नवीन प्रयासों में धैर्य रखें.
वृष– अवसरों को हर संभव भुनाने की सोच रहेगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर कारोबार और प्रतिस्पर्धा में उम्मीद से अच्छा करेंगे. लीडर सा व्यवहार रखें.
मिथुन– कामकाजी जिम्मेदारी के सजग रहें. आर्थिक मामलों सक्रिय बने रहेंगे. आय व्यय दोनों में वृद्धि के संकेत हैं. अति उत्साह से बचें. ठगों के बहकावे में न आएं.
कर्क – सफलता उम्मीद से अच्छी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. करियर संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. कार्य व्यापार संवरेगा.
सिंह– कार्य व्यापार में नियम अनुशासन बढ़ेगा. अपनों का सहयोग पाएंगे. कार्य व्यापार में सफलता पाएंगे. ज्ञान और अनुभव कार्य सधेंगे. सुख सुविधाओं पर फोकस रह सकता है.
कन्या– अर्थ सम्पन्नता बनी रहेगी. बैंकिंग कार्यों पर फोकस रख सकते हैं. रहन सहन बेहतर बना रहेगा. मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि लेंगे. कामकाज संवरेगा.
तुला– बैंकिंग कार्यों पर फोकस बनाए रख सकते हैं. आर्थिक मामलों में अपेक्षित सफलता मिलेगी. कागजी कार्यों में सतर्कता बरतें. आय अच्छी रहेगी व्यापार संवरेगा.
वृश्चिक– कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आवश्यक कार्यों को स्वयं पूरा करें. विस्तार योजनाएं फलेंगी. प्रस्ताव आगे बढ़ा सकेंगे.
धनु– कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. लाभ और विस्तार बेहतर बना रहेगा. अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक होंगे. शासन प्रशासन से जुड़े कार्य सधेंगे. इच्छित पद प्रतिष्ठा को प्राप्त होंगे. लक्ष्य पूरे होंगे. योजनाओं को गति मिलेगी।
मकर– व्यापारिक गतिविधियों में अधिक प्रभावी रहेंगे. आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा. कार्यों को गति देने का समय है. रुका हुआ पैसा मिलेगा. महत्वपूर्ण योजनाएं गति लेंगी. उत्तरोत्तर प्रगति की राह खुलेगी. आर्थिक पक्ष संवरेगा।
कुंभ– उम्मीद से बेहतर लाभ होगा. तैयारी और कौशल बनाए रखें. पेशेवरों का साथ सफलता बढ़ाएगा. प्रतिस्पर्धा के भाव से लाभ होगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मीन– अवसरों की अधिकता रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कारोबरी मामले गति लेंगे. लेन देन के मामले विवाद सुलझेंगे. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।