कोनारगढ़ : ग्राम कोनारगढ़ निवासी और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के कर्मचारी रामेश्वर निषाद ने गांव के ही प्रतिष्ठित देवी आदि शक्ति मां धुत्तीन दाई मंदिर निर्माण कार्य में 5051 रुपए सहयोग करते हुए कहा कि मां का आशीर्वाद ही है जिसके परिणाम मै शासकीय कर्मचारी हूं और परिवार में भी सभी मां धुत्तीन दाई के आशीर्वाद से कुशल मंगल है।
जलेश्वर निषाद जो की मंदिर ट्रस्ट को संचालित करते है उन्होंने बताया कि रामेश्वर निषाद और नेतराम साहू ने जो दान किया है उससे निश्चित ही कार्य में सहयोग मिलेगा।
मंदिर निर्माण के इस कार्य में नेतराम साहू ने 2100 रुपए का सहयोग करते हुए कहा हम सौभाग्यशाली है जो मां के मंदिर निर्माण में छोटा सा प्रयास कर पाए साथ ही गांव के लिए खुशी की बात है मां धुत्तीन दाई मंदिर परिसर अब और अधिक मनमोहित लगेगा । महेश्वर दुबे, स्व. उदय राम मिश्रा, दिनेश थवाईत पामगढ़, स्व. खेलन प्रसाद वर्मा, भागवत निर्मलकर, उदय प्रताप सिंह, शैलकुमार श्रीवास, रामप्रसाद – मंजीत निर्मालकर व अन्य लोगो ने भी अपनी श्रद्धा से स्वेक्षानुसार सहयोग राशि दिए है ।
इस सहयोग से मंदिर का निर्माण तो होगा ही साथ ही मंदिर में जगराता हेतु परिसर बनाया जा रहा है, मंदिर के ठीक पहले भैरव बाबा का मूर्ति बनाया जा रहा है ।
दर्शन करने श्रद्धालु दूर – दूर से आते है और मनोकामना पूर्ण करवाने मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करवाते है ।