एनबीडी डेस्क
नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन भले ही उनके साथ नहीं रहती हो लेकिन कानूनी तौर पर वे उनकी पत्नी है। वे हमेशा चर्चा में रहती है। जब प्रधानमंत्री पद की शपथ पीएम मोदी ने ली थी तब ही से उनकी सुरक्षा बढ़ गई थी।
पुलिस के जवान सातों दिन और 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। सादे कपडे में गुजरात पुलिस के चार जवान हथियार से लैस होकर जशोदाबेन की सुरक्षा में तैनात हैं। वे एक गाड़ी से उनके गांव में होने वाली हर गतिविधी पर नजर रखते हैं।
इसके अलावा एक सिपाही हमेशा उनके साथ ही रहता है। जशोदाबेन उत्तरी गुजरात के मेहसाना जिले के ईश्वरवाडा गांव में अपने दो भाइयों के साथ रहती हैं। एसपीजी के नियमों के तहत 62 वर्षीय जशोदाबेन को भी पीएम मोदी जैसी ही एसपीजी सुरक्षा मिलनी चाहिए।
जशोदाबेन और मोदी की शादी 1968 में ही हो गई थी तब दोनों ही नाबालिग थे। मोदी केवल तीन दिन अपनी पत्नी के साथ रहे। क्योकिं वे इस शादी से खुश नहीं थे।