संवाददाता सुनील भास्कर की रिपोर्ट
टीकमगढ़-भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़ागांव मंडल बैठक संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला टीकमगढ़ प्रभारी मुन्ना सिंह भदौरिया शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने की।बैठक में मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन दिवस योजना के अंतर्गत कार्यक्रम किए जाएंगे, इसलिए सभी लोग संगठन बूथ पर फीडिंग कर अपनी अपनी नियमित जानकारी देते रहे, युवा मोर्चा का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है वह अत्यंत मेहनत करके पार्टी की महत्वाकांक्षा योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाता है और निरंतर अपने कार्यक्रम- योजनाओं के माध्यम से जन सेवा में लगा रहता है, आगामी चुनाव के लिए सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहना है, और अपनी मेहनत के दम पर इस बार भाजपा पार्टी को पूरे मध्यप्रदेश में बंपर जीत जिला दिलाना है और अपने जिले की सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष इंजीनियर अभय प्रताप सिंह यादव ने बैठक में युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम खिलते कमल और खेलेगा मध्यप्रदेश के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई। उन्होंने कहा कि युवा प्रत्येक विधानसभा में प्रतिभावान युवाओं के साथ युवा सम्मेलन और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कर रहा है, साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक ग्राम में जाकर मेघावी व रचनात्मकता के धनी युवाओं को मंच प्रदान करने का काम निरंतर कर रहा है, समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना युवा जोश के साथ बनी रहे, इसी भाव के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा अपने हर कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर युवाओं तक पहुंचाने में लगा हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा के पदाधिकारी मण्डल में प्रवास अवश्य करें ताकि पार्टी का कार्य बूथ स्तर तक मजबूत हो। बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री चंद्रभान लोधी, जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र जैकी यादव, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी शिवम विश्वकर्मा, बड़ागांव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कपिल नामदेव सहित बड़ी संख्या में बड़ागांव मंडल के पदाधिकारी गण व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की प्रेस विज्ञप्ति भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी द्वारा जारी की गई जो प्रेस को व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई है।