अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने घर के अंदर कमरे के कुंडे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दीनारपुर मौजा शिवनगर निवासी हुस्ना पत्नी फिरोज ने घर के अंदर कमरे के कुंडे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतका के पति फिरोज पुत्र गुरफान ने थाना पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि बीती रात मेरी पत्नी हुस्ना ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूत्रों के अनुसार महिला ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगायी है। उसका अपने परिजनों से आये दिन विवाद होता रहता है। जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही है। जबकि परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।