प्रॉपर्टी डीलर जीशान से रंगदारी मांगने के मुकदमे में आरोपी अतीक के बेटे अली को करेली पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर रविवार सुबह से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने अतीक के अवैध धंधों के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन उनका बेटा अली हर बार न-न कहता रहा। वहीं दो लाख इनामी फरार भाई उमर के बारे में भी अली से गहन पूछताछ की गई।
करेली पुलिस और एसटीएफ ने अली से राज उगलवाने के लिए पहले ही सवालों की सूची तैयार कर ली थी। पुलिस को भी पता था कि सामान्य सवाल पूछने पर अली न कहेगा। इसलिए पुलिस ने साक्ष्यों के साथ अली से सवाल किए। पुलिस अफसरों के अलावा एसटीएफ ने भी उससे सवाल किए। जीशान प्रकरण में पुलिस ने अली से उस मोबाइल के बारे में जानकारी ली जिससे वह अहमदाबाद जेल में बंद अपने पिता अतीक को कॉल करके जीशान से फोन पर बात कराई थी। इसके अलावा इस मुकदमे में फरार 25 हजार के चारों आरोपी आरिफ उर्फ कछौली, तालिब और अमन के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस ने कोलकाता में शरण देने वाले आरोपियों के बारे में भी जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज दिखाकर संदिग्धों के बारे में जानकारी ली गई।
इन सवालों पर हुई पूछताछ
-अतीक अहमद की अवैध प्रॉपर्टी कहां कहां है?
-प्रयागराज में अतीक के लिए कौन काम करता है ?
-दो लाख इनामी उमर को किसने शरण ली है ?
-फरार होने के बाद अली को कोलकाता कौन पहुंचाया?
-सब धंधा बंद होने के बाद अब कहां से खर्च चल रहा?
-आय और व्यय के स्रोत क्या है, कौन कौन हैं मददगार?