अभिषेक गुप्ता
शमशाबाद
वाहन चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों की धपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक दिखायी दिया। रोककर पूछने पर सही जानकारी नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे हिरासत में ले लिया गया। उपनिरीक्षक आशू कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने हमराह इसरा अमहद व सुरेश चन्द्र के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी संदेह के आधार पर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोनू पुत्र जफर आलम कंजर निवासी रावन थाना बिलग्राम जनपद हरदोई बताया। जानकारी करने पर पता चला पकड़ा गया युवक धारा 399, 401 आईपीसी का आरोपी है। जो फरार चला रहा था। पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध दफा 25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।