अमित कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज जलालाबाद ब्लॉक के ग्राम तिलपई में ग्राम प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते गांव की सड़क के किनारे नाले में कचरे के चलते जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से इस समस्या की शिकायत भी की। लेकिन फिर कोई सुनवाई नहीं की गई।
गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां कचरे से पटी हुई है। नालियों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। सफाई ना होने के कारण तमाम तरह की बीमारियां पैदा हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव सफाई कर्मी को इस बात की जानकारी दी थी कि जल्दी साफ सफाई करा दी जाए। ताकि आने वाली बरसात में जलभराव जैसे समस्या उत्पन्न ना हो लेकिन बदहाल ग्राम वासियों की सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं ग्रामीणों का कहना है। बरसात नजदीक आ चुकी है। पर सफाई की कोई व्यवस्था न होने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।