विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – पत्रकारों को एकजुट करने के लिए जलालाबाद में प्रेस क्लब का गठन किया गया जहां पहली बार पत्रकारों के बीच चुनाव कराया गया इस दौरान विजय तिवारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया रविवार शाम 4:00 बजे के करीब जेल रोड क्रॉसिंग पर जलालाबाद प्रेस क्लब की बैठक हुई जहां चुनाव कराए जाने को लेकर पत्रकारों के बीच चर्चा हुए बैठक में पत्रकारों की सहमति से चुनाव कराने की चर्चा हुई इसके बाद चुनाव की आगे प्रक्रिया अपनाई गई जलालाबाद के पत्रकार राजीव कटियार ने अध्यक्ष पद के लिए पत्रकार विजय तिवारी नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने सहमति दी विजय तिवारी के खिलाफ किसी अन्य पत्रकार ने अध्यक्ष बनने का दावा प्रस्तुत नहीं किया जिस कारण समिति के संरक्षक बीके मिश्रा ने विजय तिवारी को निर्विरोध रूप से पूर्ण सहमति के साथ अध्यक्ष घोषित कर दिया अध्यक्ष पद पर विजय तिवारी के नाम की घोषणा होते ही पत्रकारों ने खुशी का इजहार किया तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा ताकि पत्रकारों को एकजुट कर उनके हितों के लिए संघर्ष किया जा सके इस मौके पर कई पत्रकार मौजूद रहे।