बिनोद गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसीः उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ हुई एक मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी मारा गया है। उसपर एक लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अपराधी की पहचान राजेश दुबे उर्फ टुन्ना के तौर पर हुई है।
राजेश दूबे अख्ता पहाड़िया चौराहे पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही विनोद यादव को भी गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दूबे गाजीपुर जिले का रहने वाला था। 2017 में सुनवाई के लिए अदालत ले जाते वक्त वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। वह उत्तर प्रदेश के करीब 11 जिलों में लूट और हत्या के कई मामलों में वांछित था।