बिनोद गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी: कैंट थाना में पहडिय़ा की संजय नगर कॉलोनी में सेक्स रैकेट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉलोनी में देर शाम सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस के छापे के दौरान तीन युवतियां छत से कूद गईं। तीन मंजिला मकान की छत से कूदने के कारण एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके से पुलिस ने बनारस के ही रहने वाले तीन लड़कों को भी हिरासत में लिया है। साथ ही तीन बाइक, कार और टैंपो भी बरामद किया है। जिस मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी वह मकान पप्पू सिंह का है. जिसे कुछ दिन पहले तीन लड़के और दो लड़कियों ने किराए पर लिया था।
मकान में करीब एक दर्जन से ज्यादा कमरे में है। तलाशी के दौरान पुलिस को विदेशी पासपोर्ट भी मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यहां विदेशी युवक युवतियों का भी आना जाना था। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई, जब घर के बाहर एक कार खड़ी थी और इलाके के दूसरे लोगों को गाड़ी निकालने में दिक्कत हुई। कार हटाने को लेकर विवाद हुआ। बताया जाता है कि इसके बाद इलाके के कुछ लोग घर में घुस गए और बाद में बाहर निकलकर मकान में ताला डालते हुए पुलिस को सूचना दे दी।
इस बीच घबराहट में लड़कियां छत से कूद गईं। मृतक युवती मुंबई की बताई जा रही है। इतने बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चलने और विदेशियों के पासपोर्ट बरामदगी को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए इसे स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए चौकी इंजार्ज और बीट कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही एसओ कैंट और पर्यवेक्षण अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है। निलंबित हुए चौकी इंचार्ज और बीट कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश हुए हैं।