बिनोद गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसी । वाराणसी के बाद पीएम मोदी चंदौली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट उंची मूर्ति का अनावरण किया। पीएम मोदी ने मूर्ति पर फूल चढ़ाए। इसके साथ ही पीएम ने 1200 करोड़ से अधिक लागत की 50 परियोजनाओं का लोकापर्ण किया। इन 50 परियोजनाओं में उन्होंने 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 14 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। मोदी ने वाराणसी कैंट स्टेशन पर वीडियो लिंक के जरिए वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।
पीएम ने कहा कि पं. दीनदयाल जी की आत्मा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहती है। दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था। यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय। 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जो विकास के आखरी पायदान पर है, उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है। चाहे वो पूर्वांचल हो, पूर्वी भारत हो, उत्तर पूर्व हो, देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले हों, हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद हैं। सीएम ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के विकास के लिए पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा है। योगी ने कहा कि गरीब का विकास हमारी प्राथमिकता है। पूरी दुनिया की नजर काशी पर गई। हमारी सरकार ने बिना भेजभाव के विकास किया।