विनोद गुप्ता की रिपोर्ट
वाराणसीः हर इंसान की एक पहचान होती है। यह तो हम सब जानते हैं अगर आप उत्तर प्रदेश के बनारस में रहते हैं और आपके पास पालतू कुत्ता है तो अब उसकी पहचान भी जरूरी होगी। जी हां अब पालतू कुत्तों की पहचान आप की तरह अलग से होगी। नगर निगम ने शहर के हर पालतू कुत्ते का आईडी कार्ड जारी करने का फैसला लिया है।
बता दें कि सर्वाधिक पालतू बनाए जाने वाले जानवर कुत्ते होते हैं। ऐसे में वाराणसी में बड़ी संख्या में लोगों ने पालतू कुत्ते पाल रखे हैं। एक ओर जहां दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ रही है, वहीं लगभग हर इलाके में एक डॉग क्लीनिक खुला हुआ है। इसे देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने ये प्लान बनाया है।
योजना के तहत कुत्ते का नाम, नस्ल, उसकी उम्र और मालिक का पूरा पता होगा। इसके लिए नगर निगम मालिकों से 200 रुपए लेगा। यानी अगर आपके घर में दो पालतू कुत्ते हैं तो 200 रुपए के हिसाब से नगर निगम को 400 रुपए देना होगा। इस कदम को जहां नगर निगम आय बढ़ाने के जरिए के तौर पर देख रहा है। वहीं शहर में मौजूद पालतू कुत्तों का डाटा भी उसके पास होगा।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि अप्रैल से ये योजना लागू की जाएगी। इसके लिए निगम ने तैयारी शुरू करते हुए आईडी जारी करने के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। यानी अब इंसान की तरह वाराणसी में पालतू कुत्तों की भी अपनी पहचान होगी।