मुज़फ्फरनगर
इस टीकाकरण शिविर में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के छात्र भी टीकाकरण करा सकते हैं । विद्यालय की ओर से टीकाकरण के लिए आने वाले छात्रों को सामाजिक दूरी व मास्क आदि नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैैं ।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज ,प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता व शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती प्रिया कौशिक जी ने कहा कि छात्रों के लिए यह टीकाकरण अति आवश्यक है यदि छात्र स्वस्थ होंगे तभी उनका मानसिक और शारीरिक विकास होगा और वह भली-भाँति शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।