कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उन्नाव। कोविड-19 लाख डाउन दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को पर्सनल सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की भारी कमी सामने आ रही है। जिसमें फेस मास्क पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट आदि शामिल है। जिला प्रशासन लगातार पर्सनल प्रोटेक्टिव किट के लिए अपील कर रहा है। जिसके बाद पूर्व सांसद अन्नू टंडन ले अच्छी क्वालिटी के पर्सनल प्रोटेक्टिव किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया। इसके पूर्व भी पूर्व सांसद अन्नू टंडन इसी प्रकार कि मदद जिला प्रशासन को दे चुकी है। इस संबंध में पूर्व सांसद अन्नू टंडन के प्रतिनिधि के रूप में विवेक शुक्ला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्टिव किट जिलाधिकारी को प्रदान किया।
अपने प्रतिनिधि के द्वारा पहुंचाई सुविधा
इस मौके पर विवेक शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में जान की परवाह किये बिना अपने हिंदुस्तान को बचाने के लिए एक वारियर के रूप में हमारे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व प्रशासन के लोग रात दिन मेहनत कर रहे है। उनकी जान की सुरक्षा में कोई सुविधा व संसाधन की कमी रुकावट न बने। इसलिए यथा संभव बिना सरकार की तरफ देखे जिससे जो बन पाए वो इन योद्धाओं के लिए खड़ा हो। उक्त कथन पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने व्यक्त किया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार को व्यक्तिगत संसाधनों से व्यवस्था कर 300 पीपीई किट्स भेंट की। जिससे जो चिकित्सक, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मी या प्रशासनिक अमले के लोग कोरोना संक्रमण में लगातार काम कर रहे है। उनको जरूरत के हिसाब से ये सुरक्षा आवरण दिया जा सके। उन्नाव जिलाधिकारी को उक्त पीपीई किट पूर्व सांसद अन्नू टण्डन की तरफ से उनके प्रतिनिधि विवेक शुक्ला ने सौपी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए गौतम भी मौजूद थे।