मोहित गुप्ता के साथ अनुज गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुपापुर के पास मतखेरा गाँव के पास अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल व एक बच्ची को जोरदर टक्कर मार दी है। जिसमे बच्ची समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सवायजपुर सी एच सी इलाज के लिये भिजवाया गया है। सभी घायलों में राम कुमार पुत्र भईया लाल निवासी खनिगवाकला ब्रजमोहन पुत्र रामलखन निवासी खनिगवाकला यह दोनों एक ही बाईक पर सवार थे। और दूसरी बाईक पर कमलाकांत पुत्र दाताराम निवासी उमरिया कला ओर बच्ची जिसके निवास का अभी कोई खास पता नही चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची चीनी मिल के पास किसी एक गाँव की है। जिसमे कमलाकांत का पैर कई जगह से टूटा हुआ है औऱ बच्ची का भी एक पैर टूट गया है। हादसे के वहाँ पर मौजूद लोग तमासा देखने को खड़े रहे। किसी ने यह नही सोचा कि इन घायलों की कोई मदद की जाए। बस फोटो और वीडियो बनाने में मस्त रहते है।