विजय कुमार की रिपोर्ट
कन्नौज – तीन दिन पहले डीसीएम लेकर हरियाणा पहुँचे चालक को उस वक्त किसी वाहन ने टक्कर मार दी जब वह टोल प्लाजा पर रात के वक्त अपनी गाडी के पास खडा था इस हादसे मे डीसीएम चालक की मौत हो गई देर शाम जब उसका शव गाँव पहुँचा तो परिजनो मे कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के उदैतापुर गाँव निवासी बांकेलाल पाल पुत्र दीपू 27 वर्षीय डीसीएम लेकर हरियाणा गया था जहां हरियाणा दिल्ली बॉर्डर स्थित एमसीडी टोल प्लाजा पर रात के वक्त अपनी गाडी के पास खडा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई हरियाणा पुलिस ने मृतक दीपू का पोस्टमार्टम कराया इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया देर शाम दीपू का शव उदैतापुर गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया