वन विभाग की बिना अनुमति noc जारी किए वन दरोगा सुरेश ने कटवा दिये हरे भरे 23 पेड़,,स्थानीय लोगो द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद मौके पर पहुँचे वन दरोगा ने 05 वर्षों को अवैध दिखा कर नाम मात्र की कार्रवाई कर माफियाओं से की सांठगांठ,, जीशान मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया, थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग़ांव पिपरगैना का मामला, अभी तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई