किसान सहकारी चीनी मिल संपूर्णानगर का गन्ना क्रय केंद्र हजारा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमावर्ती गांव राघव पुरी में स्थापित है जहां से एक ओवरलोड गन्ना भर कर ट्रक चीनी मिल संपूर्णानगर के लिए जा रहा था की बाजार घाट सुतिया नाला पुल के पास ट्रक संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक मुख्य मार्ग पर पलट गया ट्रक पलटने के समय वहां से निकलते हुए राहगीर भाग कर अपनी जान बचाई अगर राहगीर भागते नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी यहां बता दें कि संपूर्ण नगर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के दर्जनों गांव में गन्ना क्रय केंद्र स्थापित हैं जहां से ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में कंडम ट्रकों से ओवरलोड करना भरकर रोड पर फर्राटा भरते हैं कहीं बिजली के तार में ओवरलोड गन्ना बिजली के तार में फंस जाता है तो कहीं पेड़ की टहनियों से टकराकर फांदी गिर जाती है ओवरलोड करना भरे वाहनों से मुख्य सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वही काफी दूर-दूर तक साइड नहीं मिल पाने के कारण भी छोटे वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।