अजय सिंह ब्यूरो चीफ सीतापुर
तम्बौर/सीतापुर -थाना तम्बौर के अंतर्गत संगत टोला कस्बे में गुरुवार शाम दो पक्षों में जबर्दस्ती खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका सीएचसी में इलाज के बाद सीतापुर रिफर कर दिया गया । गुरुवार को कस्बे के मो0 संगत टोला निवासी सोबरन यादव पुत्र टांऊ, अशर्फी पुत्र सोबरन, लालू,पुत्र सोबरन, रामू, अजीत के साथ उपेन्द्र यादव का कस्बे से कुछ दूरी पर स्थित खेत जबरदस्ती जोत रहे थे ।जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे उपेन्द्र यादव व उनकी माँ रामकली ने उन्हें अपना खेत जोतने से मना किया जिस पर सोबरन व उनके पुत्रों ने उपेन्द्र व उनकी माँ पर बांके व डंडो से हमला कर दिया जिसमे उपेन्द्र यादव व माता रामकली बुरी तरह से जख्मी हो गए परिजन घायलों को लेकर थाने पहुंचे जहाँ से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया ।डॉक्टर ने इलाज के बाद उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया । इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुरेश पटेल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।