अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सनई में शराब के लिए दो सौ रुपये न देने पर पुत्र ने मां की ईंट मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपित पुत्र मौके से फरार हो गया। हालांकि पहले घरवालों ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन फिर पुलिस ने जानकारी दी गई, जिसके बाद एएसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की ग्राम सनई के राम खेलावन के चार बेटे और चार बेटियां हैं। राम खेलावन ने बताया कि उसका दूसरा बेटा राजकुमार शराब का आदी है और अन्य नशे भी करता है। गुरुवार देर शाम को पत्नी रामपती मवेशियों को चार डाल रही थीं। उसी दौरान राजकुमार घर आ गया और अपनी मां रामपती से शराब के लिए दो सौ रुपये मांगने लगा। मां ने रुपये देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्साए राजकुमार ने ईंट उठाकर मां के सिर पर मार दी, जिससे वह घायल हो गई और राजकुमार मौके से भाग गया। वह लोग रामपती को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रामपती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रामपती के परिवारवाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे, लेकिन जब पूरे गांव में बात फैल गई तो शुक्रवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के पति रामखेलावन की तहरीर पर राजकुमार पर हत्या की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। हत्यारोपित की तलाश की जा रही। जल्द ही हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
रुपयों को लेकर आए दिन होती थी कहासुनी : रामखेलावन ने बताया कि राजकुमार हर समय नशे में रहता था और कोई काम नहीं करता था। आए दिन अपनी मां से रुपये मांगता रहता था, जिस कारण आए दिन कहासुनी होती रहती थी।विधायक ने परिवार को ढांढस बंधाया : घटना की जानकारी पर विधायक अलका अर्कवंशी सनई गांव पहुंची और परिवार को ढांढस बंधाया।