पुरकाजी में सूली वाला बाग के तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है तलाब की सफाई के दौरान उसमें से एक कछुआ मिला है कछुए के मिलते ही वहां पर उसे देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारुकी ने वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर संपर्क करके उन्हें तालाब में कछुआ मिलने की सूचना दे दी है जल्दी ही वन विभाग के अधिकारियों को कछुआ सौंप दिया जायेगा।