गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद 7 फरवरी समाजबादी पार्टी के चारो विधानसभा प्रत्याशी कायमगंज से सर्वेश अम्बेडकर भोजपुर से अरसद जमाद सिद्दीकी अमृतपुर से डॉ०जितेन्द्र यादव और सदर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी श्री मती सुमन शाक्य को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव श्री संजय सिंह चौहान एडवोकेट ने कमान संभाली और मैदान में उतर गए। सभी प्रत्याशियों के लिए अपनी अधिवक्ता सभा की पूरी टीम के साथ मुहिम छेड़ दी। प्रदेश सचिव के नेतृत्व में कायमगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार सर्वेश अम्बेडकर की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिलाध्यक्ष सुभाष शाक्य एडवोकेट द्वारा अरुण यादव एडवोकेट को प्रभारी बनाया गया,जबकि अमित शाक्य,अशोक कुमार शाक्य तथा सुखवीर सिंह को सह प्रभारी बनाया गया हैं।
अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी डॉ०जितेन्द्र सिंह यादव को विधानसभा पहुंचाने के लिए प्रमोद पाल एडवोकेट को प्रभारी बनाया है। इनकी सहायता के लिए देवेन्द्र सिंह एडवोकेट,प्रवेश प्रताप सिंह एड.,सुरजीत कुशवाहा एड., अमित यादव एडवोकेट तथा अशोक कुमार पाल एडवोकेट सह प्रभारी बनाया गया है।
फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन उम्मीदवार श्री मती सुमन शाक्य को फतह दिलाने के लिए तौहीद अफजल एडवोकेट को प्रभारी बनाया गया। इसके अतिरिक्त पवन सिंह यादव एड.,रमाकान्त कटियार एड.,सार्थक शाक्य एड.तथा दीपक यादव एडवोकेट को सह प्रभारी बनाया गया है।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी की साइकिल की रफ्तार बढ़ाने के लिए कुलदीप यादव एडवोकेट को प्रभारी बनाया गया। अक्षय यादव एड.,अमन वर्मा, एड.,राजू कुशवाहा एड.,सरनाम सिंह पाल एड.तथा विमल राजपूत एडवोकेट को सह प्रभारी बनाया गया है। आज सदर प्रत्याशी श्री मती सुमन शाक्य को साथ लेकर फतेहगढ़ कचहरी में सभी अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर मा०अखिलेश यादव द्वारा जनहित में किए गए कार्यो,उपलब्धिओ एवं उनकी योजनाओं को बताकर जनसंपर्क कर बोट माँगे और सदर प्रत्याशी को विधानसभा पहुँचाने की अपील की।