उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
बाराबंकी– कहते हैं कि जब व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य भी आसान लगने लगता है। ऐसे ही बड़े लक्ष्य को जिले के तीन युवाओं ने हासिल कर दिखाया है। यह लक्ष्य पीसीएस परीक्षा को चयनित करने का था। आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें जिले के तीन युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर हुआ है।
उपनिबंधक अधिकारी के पद पर मनोज कुमार का हुआ चयन- रामसनेहीघाट के भुवन पुरवा निवासी मनोज कुमार मिश्र ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मनोज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवीगंज तथा इंटरमीडिएट तक की परीक्षा पटेल पंचायती इंटर कॉलेज भिटरिया से की। इसके बाद पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ चले गए। पढ़ाई के साथ-साथ हाईकोर्ट में राज्य विधि अधिकारी के रूप में कार्य भी किया। मनोज को पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हे उप निबंधक अधिकारी का पद पर चयनित किए गए है।
नायाब तहसीलदार के पद पर अजय कुमार का हुआ चयन- हरख के गाल्हामऊ मजरे मोहम्मदपुर गांव निवासी किसान राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अजय कुमार का पीसीएस में चयन होने के बाद परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ रही है। अजय कुमार को पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित किया गया है। अजय कुमार के पिता पेशे से किसान है जो अपनी पत्नी के साथ मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।अजय के पिता ने बताया कि अजय ने प्रारंभिक से इंटर तक की शिक्षा युग निर्माण इंटर कालेज हरख और एम०कॉम संत कवि बैजनाथ महाविद्यालय से किया है। इसके बाद पीसीएस की पढ़ाई करने लखनऊ चले गए। लखपेड़ाबाग से राहुल कुमार पीसीएस परीक्षा पास कर किए गए चयनित- लखपेड़ाबाग से नंदकिशोर रावत पुत्र राहुल कुमार रावत ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व लोगों का बढ़ाया मान। राहुल कुमार के पिता नंद किशोर रावत दस्तावेज लेखक हैं। मां सरला कुमारी गृहिणी हैं। राहुल के पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने पर साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग में सम्मानित किया गया।