अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई– जनपद में कोतवाली शहर के बिलग्राम रोड पर बाइक सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इन बदमाशों ने दो दिन पहले ही दाल कारोबारी के घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. हालांकि घटना का मास्टरमाइंड अब तक हाथ नहीं लग सका है।पुलिस को बिलग्राम रोड पर रविवार तड़के बदमाशों की लोकेशन मिली. इसके बाद बाद स्वाट सर्विलांस और कोतवाली शहर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर बदमाश मैन रोड से लिंक रोड की ओर भागे. पुलिस ने इन्हें रुकने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी फायरिंग में शारदा (20) और दीपांशु (20) निवासी मर्शा और विपिन कुमार (22) सर्व निवासी थाना सुरसा गोली लगने से घायल हो गए. सभी बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि विगत 20 अगस्त को कोतवाली शहर के नघेटा रोड पर दाल कारोबारी संजय गुप्ता के यहां तीनों बदमाशों ने तमंचे के बल पर मुनीम से डेढ़ लाख रुपये की लूट की थी. लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने बदमाशो की सूचना देने वाले को 10 हज़ार का इनाम देने की भी घोषणा की थी. शाम तक एसपी अजय कुमार ने एक और वीडियो जारी कर पुख्ता सुराग लगने और कुछ ही घंटोंं में आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा भी किया गया था. हालांकि अब तक पुलिस दाल कारोबारी लूटकांड की घटना का मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।