राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु, वाहन के दौरान उ0नि0 यदुनाथ यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर नाबालिक बालिका की पिटाई करने वाला *तीसरा आरोपी सूरज सोनी* पुत्र शिव कुमार सोनी नि0 रायपुर फुलवारी थाना अमेठी जनपद अमेठी को अंतू रोड अमेठी से समय करीब 07:15 बजे शाम में गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य दोनों अभियुक्त राहुल सोनी व शुभम उर्फ साकाल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है । इसप्रकार घटना में शामिल तीनों अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर ली गयी है । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।