शाहजहांपुर
कलान . शहर में चोरों की बारदातों में कमी नहीं आ रही है। पुलिस को चुनौती देते चोर लगातार घरों में तो कभी सरकारी संस्थाओं में सेंध लगा रहे हैं। किसी भी प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर उपस्थित नहीं मिले जो शिक्षामित्र या सहायक अध्यापक उपस्थित थे उनसे जानकारी ली तो बताएं वह छुट्टी पर हैं और उन्होंने फोटो और वीडियो लेने से मना कर दिया हमारे रिपोर्टरों से लेकिन यह रिपोर्टर मानने वाले कहां है रविवार-सोमवार की रात प्राथमिक विद्यालय सनाय मैं सुबह 9:00 बजे विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक ने जब मेन गेट का ताला खोला उसके बाद अंदर प्रवेश किया तो देखा कार्यालय वा रसोई घर के ताले टूटे पड़े हैं
वह कार्यालय में रखे दो भरे हुए एलपीजी गैस भारत कंपनी के सिलेंडर व रसोईघर से बड़े बर्तन भगौने आदि कार्यालय में रखी कुर्सी के तौलिए को चाकू से काट कर उस में लपेटकर विद्यालय की चारदीवारी पर ईंटों का चट्टा लगाकर दीवार फांद कर ले जाना प्रतीत हो रहा है सूचना पुलिस को दी जा चुकी है वहीं दूसरी चोरी बारा खुर्द प्राथमिक विद्यालय में हुई जहां रसोई धन देवी द्वारा विद्यालय खोलने पर रसोई का ताला टूटा हुआ मिला रसोई से दो बड़े भगाउने व एक भरा हुआ सिलेंडर गैस चोरी हो गया वहीं तिशरी तरफ बिचोला तालुका वारा मैं भी रसोई के सामान सहित कुर्सी मेज व अन्य कई सामान गायब हुई उपरोक्त सूचनाओं की पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है वह चोरी का खुलासा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया l