उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद के नवागंतुक कुठौंद थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने पदभार ग्रहण कर लिया है पदभार संभालने के बाद उन्होंने क्षेत्र के पत्रकरों
के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने पुलिस का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी पत्रकार, व्यापारी या अन्य किसी को अगर कोई परेशान करता है तो तत्काल हमारे नंबर पर सूचना दें। हम सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा में तत्पर होंगे। उन्होंने पत्रकरों से वार्ता के दौरान पूंछे प्रश्न पर कहा कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा व अवैध मिट्टी खनन नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति चोरी छुपे करता है और आप लोगों को इसकी सूचना मिलती है तो मुझे तत्काल बताएं जिससे उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही हो सके। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि कहीं किसी प्रकार की कोई भी अवैध कारोबार होता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी चौकी व हल्का इंचार्ज को निर्देश दिए कि वह लोग पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें। जिससे कि कहीं भी अपराध पनपने ना पाए। उन्होंने दैनिक सत्ता एक्सप्रेस से वार्ता करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि थाना क्षेत्र की सीमा पड़ोसी जनपद औरैया की सीमा से जुड़ती है इसलिए यहां प्राय: देखा जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर पड़ोसी जनपद में प्रवेश कर जाते हैं तथा कई अन्य कार्यों को अंजाम देने वाले अराजक तत्व भी आसानी से गैर जनपद भाग जाते हैं किंतु मेरे रहते अब ऐसा नहीं होगा। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशन तथा कानून व्यवस्था को लेकर आकस्मिक वाहन चेकिंग की जाएगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी आदतों में सुधार करें वरना ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उन्हें छट्टी का दूध याद आए जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों तथा आपूर्ति करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री द्विवेदी ने कहा कि पुलिस जनता के बीच मित्रवत व्यवहार कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ पत्रकार वार्ता के दौरान थाना पुलिस कर्मी तथा क्षेत्रीय पत्रकार गण उपस्थित रहे।