अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
फतेहगढ़ /फर्रुखाबाद प्राप्त जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाह पुर निवासी नानकराम के साथ 1 माह पूर्व रश्मि का विवाह हुआ था भाई बीती रात लगभग 2:00 बजे के करीब विवाहिता का प्रेमी पुष्पेंद्र थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी विवाहिता को उसकी ससुराल से भगा ले गया वह आज सुबह फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अधिवक्ता के बिस्तर पर कोर्ट मैरिज के कागज बनवाने के लिए जा रहा था तभी विवाहिता के माइका जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव अडनापुर निवासी भाई बहन और बहनोई आदि ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में मौके पर कहासुनी होने लगी वहीं सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रेमी बहुत के पिता एवं विवाहिता के पति नानकराम को गिरफ्तार कर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया । मामले पर फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल ने बताया कि विवाद की सूचना पर पिता-पुत्र समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगा