बिहार के मजदूर के बाद अब यूपी के एक भट्ठा मजदूर ने खुद के अरबपति बनने की खबर पूरे गांव में फैला दी। 24 घंटे के लिए खाते में आई अरबों की रुपयों देखकर पूरे परिवार ने सपने भी संजोने शुरू कर दिए लेकिन कुछ ही पल में उसके सपने एक झटके में टूट गए। जब बैंक में खाता चेक करवाने गया तो केवल 126 रुपये ही शेष मिले।
मामला कन्नौज जिले का है। दरअसल ईंट-भट्ठा पर काम करने वाला मजदूर गफलत में अरबपति बन गया। हालांकि बैंक ने उसके खाते में इस तरह की रकम होने से इनकार कर दिया, लेकिन मिनी ब्रांच से निकले स्टेटमेंट में बार-बार अरबों रुपये की पर्ची निकल रही थी। छिबरामऊ तहसील के ग्राम कमालपुर निवासी बिहारीलाल पुत्र धनीराम राजस्थान में ईंट-भट्टे पर काम करता है। इन दिनों वह अपने गांव आया हुआ है।
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह वह गांव में एक मिनी ब्रांच से पैसे निकालने गया था। संचालक ने जैसे ही उसका एकाउंट चेक किया तो वह चौंक पड़ा। खाते में 270 अरब 78 करोड़ 58 लाख 13 हज़ार 894 रुपये दिख रहे थे। इसपर उसे बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय ब्रांच में जाकर खाता सही करवाने को कहा गया, लेकिन वह बैंक न जाकर गांव में अरबपति होने का हल्ला काटने लगा। यह सुन हर कोई चौंक पड़ा। इसके बाद वह बैंक गया, लेकिन काउंटर पर भीड़ देख लौट आया।
फिर शाम को उसने एकाउंट चेक कराया, तो खाते में 126 रुपये पड़े दिखे। मिनी बैंक संचालक विमलेश का कहना है कि 31जुलाई को शाम 5.42 बजे स्टेटमेंट में 270785813894.2324 रुपये और अगले दिन पहली अगस्त को सुबह 11.35 बजे 31074945625.2384 रुपये दिख रहे थे।
बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम अभिषेक सिंह ने बताया, बैंक खाते में अरबों रुपये पहुंचने और निकलने की बात गलत है। उस खाते में 126 रुपये ही पड़े हैं।