मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के सवायजपुर तहसील के बावन ब्लाक थाना लोनार क्षेत्र में ग्राम नकटोंरा का मामला है जहाँ एक दुकानदार धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरू अपने किरायदारों को आये दिन परेशान करता है किराये को लेकर जब कि सभी किरायदार अपना समय से किराया देते है फिर भी परेशानी दे रहा उसकी वजह होती है कि कहि न कही किराए बढ़ाने को लेकर ये सिलसिला चलता है कोरोना काल से दुकानों का किराया नो सो रुपये ओर बिजली का बिल 300 रुपये के साथ 12 सो रुपये था लेकिन कोरोना से लगभग 1 महीने पहले 15 सो बिल सहित कर दिया गया इसमे दुकानदार, पवन ,अमित चौहान,मोहित गुप्ता मौजूद है दूसरी ओर इस दुकानदार ने दुकान का बिजली मीटर उखाड़ कर जबरन अपने घर पर लगा लिया है इसका घर बिल्कुल दुकानों के सामने है जिसका बिल 300 रुपये की सूरत में लिया जा रहा है और उस मीटर से अब अपने आप बिजली का उपयोग कर रहा है जब कि इसके घर पर कोई मीटर नही लगा है ओर जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग ने पहले भी इसके घर पर बिजली को लेकर जानकारी ली कही न कही ये दुकान मालिक दोषी है एक बिजली चोरी और दूसरा किरायदारों को नाजायज प्रताड़ित करना इससे पहले भी लोनार थाने में पैसों को मामला पंजीकृत है इसने किसी दूसरे आदमी के पैसे लेकर न देने की इच्छा थी लेकिन दवाब में इसको पैसे देने पड़े अगर इसकी घर से लेकर बाहर तक जाच की जाए तो दोषी पाया जायगा इसका काम है जनता को परेशान करना और अपने आप को नकटोंरा का कुछ समझता है बाकी है कुछ भी नही सभी लोग परेशान
इसमे सबसे पहले तो इस आदमी पर बिजली विभाग को इस खबर के माध्यम से सूचित करना ठीक है कि ग्राम नकटोंरा में बिजली बिल को लेकर एक टीम गठित की जाए ओर बिजली के कनेक्सन ओर बिल सम्बंधित जाच की जाए और दोषियो पर उचित कार्यवाही की जाए