ग्राम सेझिया थाना तरबगंज के अंतर्गत एक गरीब दलित का घर दबंगों द्वारा उजाड़ दिया गया जो खुले आसमान के नीचे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर रहने को मजबूर है पीड़ित परिवार को काफी मारा पीटा गया गांव वाले बीच बराव करने गये तो गांव वालो को मारने लगे जिसमें मजबूर होकर थाना तरबगंज पहुंचा न्याय की लगाई गुहार थाने के सिपाहियों ने कहा नहीं होगी सुनवाई तुम्हारी
बताते चलें ग्रामसभा सेझियापंडित पुरवा थाना तरबगंज में एक गरीब असहाय दलित व्यक्ति लाल बहादुर पुत्र श्री पथ अपने बच्चों के साथ मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था जिस पर दबंग बालकिशन द्वारा उसका आशियाना उजाड़ दिया गया और बुरी तरीके सेबेरहमी से मारा पीटा गया उसके खाने पीने का सामान सब तोड़ फोड़ दिया गया जब पीड़ित थाना पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई जहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टे उसके ऊपर मुकदमा लगा दिया गया गांव वालों ने जब बीच बचाव किया गांव वालों को भी मारा गया बीच बचाव
करते हुए त्रिलोकी पुत्र गणेश के हाथ तोड़ दिए शकुंतला पत्नी अशोक क मगल सूत्र तोड़कर ले कर चली गई लीलावती पत्नी विनायक पीड़ित जब थाने पर पहुंचा कोई सुनवाई नहीं हुई हाथ थक कर पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा से गुहार लगाई शाम को जब लौटकर घर आया पल्ली डालकर बैठा जब तक थाने से 4 सिपाही कमलेश यादव बिग एस यादव दो और पीड़ित को वहां से भी निकाल दिया पीड़ित द्वारा बताया गया की सिपाहियों ने कहा तुम्हारा यहां कुछ नहीं है यह बालकिशुन का है तुम यहां से निकल कर चले जाओ पूरी रात खुले आसमान के नीचे बैठा रहा किसी तरह गांव वालों ने उसको सहायता दिया