बैठक की अध्यक्षता कर रहे सन्तोषी लाल शुक्ला ने राज्य कमेटी के निर्देशों को विस्तार से बताते हुए कहा की 2 जनवरी को लखनऊ में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुखिया अरविंद केजरीवाल जी रोजगार गारंटी महा रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बेरोजगार एवं निराश युवाओं को संदेश दिया जाएगा कि पार्टी सत्ता में आने पर रोजगार कार्यालय में पंजीकृत सभी बेरोजगारों को ₹5000 महीने बेरोजगारी भत्ता देगी तथा उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे । इसी के साथ साथ शिक्षामित्र, शिक्षा अनुदेशक एवं शिक्षा प्रेरकों की सभी लंबित मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा के उत्तर प्रदेश का नौजवान योगीराज में घोर निराशा का शिकार हुआ है यह सरकार 7000000 रोजगार देने का वादा करके आई थी जिसने बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी करके धोखा किया है ।आम आदमी पार्टी प्राथमिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश के नौजवानों के चेहरे पर खुशियां लाएगी और उनके भविष्य को सुनहरा बनाएगी ।
बैठक में उपस्थित सभी को निर्देशित किया गया कि 2 जनवरी को पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ लखनऊ जाने की तैयारियां पूरी करें ।राज्य केंद्र द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रत्येक विधानसभा से कम से कम 1000 लोग रैली के लिए ले जाने हैं।इसमें पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग भी रैली को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे ।इसके लिए विधानसभा वाइज सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी कमेटियों की बैठक करेंगे। व्यापक पैमाने पर तैयार करेंगे। रैली के उद्देश्य को जनता के बीच में ले जाने के लिए छोटी-छोटी जनसभाएं जिले भर में आयोजित की जाएंगी जिन्हें जिला पदाधिकारी संबोधित करेंगे और बेरोजगारों को पार्टी से जोड़ने तथा जागृत करने का काम करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा रोजगार के नाम पर होने वाली यह रैली उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी जिसमें बड़े पैमाने पर रोजगार चाहने वाले बेरोजगार बड़े उत्साह के साथ हिस्सेदारी करेंगे। बार-बार पेपर लीक होना और बेरोजगारों में निराशा पैदा करना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का सोचा समझा षड्यंत्र है योगी सरकार नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश के नौजवानों को रोजगार मिले और वह अपने पैरों पर खड़े हो।
बैठक में जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला, जिला महासचिव सुशील सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता आर बी सिंह, नर्वदा प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ, मोहन लाल कुशवाह सदस्य जिला कार्यकारिणी, रावेन्द्र कुमार मिश्रा, विकास कुमार सिंह जिलाध्यक्ष cyss, सुमन विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष महिला विंग, दिनेश सिंह उपाध्यक्ष, डॉ रमाकांत गुप्ता जिला मिडिया प्रभारी, कमलाकान्त मिश्रा एडवोकेट, अनिल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग, सुरेश सिंह नगर अध्यक्ष, कुबेर प्रसाद पाल जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, शिवनारायण केशरवानी, दिव्य प्रकाश सिंह, शिव सिंह, दिलीप सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, अमन सिंह, आलोक सिंह, कमलेश सिंह, जग प्रसाद पाल, आदि उपस्थित रहे।