अनुज कुमार गुप्ता के साथ मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद कस्बे की ऐतिहासिक विशाल 15 वी कांवड़ यात्रा निकाली गई जोकि कल रात्री में शाहाबाद से फरुखाबाद पंचाल घाट को जल भरने के लिए एक विशाल जत्था रवाना हुआ औऱ आज सुबह लगभग 11 बजे वापस पुनः नगर आगमन पर शाहाबाद खेड़ा तिराहा पर समाज सेवी धर्मवीर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया और पुष्प वर्षा भी की गई यह कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली गई है। जिसमे जगह जगह भव्य स्वागत पुष्प वर्षा की गई कावड़ यात्रा चौक पहुँचने पर वहाँ पहले से प्रतिछा कर रहे भाजपाइयों ने भी शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया और बम भोले के जयकारों से भर गया जिसको देखने के लिए नगर की सड़को पर काफी जन सैलाब उमड़ पड़ा हर कोई बम भोले जय भोले का उद्घोष करता नजर आ रहा था। नगर की प्रमुख सड़के केसरिया रंग से रंगीन हो गई थी। यह कावड़ यात्रा नगर के खेड़ा तिराहा से होते हुए विशाल कावड़ यात्रा मोहल्ला गीगीयानी, चौक, सदर बाजार, बड़ी बाजार, स्टेट बैंक, सराय दरवाजा, होते हुए आल्हापुर तिराहे से हरियाली बाजार जा पहुँची वहाँ से छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ को जाने वाले कावड़ियों को रोली चन्दन का तिलक लगाकर आगे की ओर प्रस्थान किया गया और ईश्वर से कामना की गई कि उनकी यात्रा मंगलमय हो इस दौरान पुलिस बल काफी सतर्कता से मौजूद रहा जिसमे हरदोई एडिशनल एसपी के साथ शाहाबाद कोतवाल मय फोर्स के साथ मौजूद रहे यात्रा के दौरान काफी भारी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे है।