सवाल: मैं एक विवाहित आदमी हूं। मेरी शादी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। लेकिन कुछ दिनों से मैं एक बहुत ही अजीब समस्या से झूज रहा हूं। दरअसल, मेरी पत्नी को डिप्रेशन की परेशानी है। वह अपना इलाज कराने के लिए एक काउंसलर के पास भी जाती है। हालांकि, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है। मैं उसका पूरा समर्थन करता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरा मानना है कि अगर मैं उसकी जगह होता, तो वह भी मेरे लिए ऐसा ही करती। लेकिन अब उसका साथ देना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में मैंने उसे उसी काउंसलर के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया। वह दोनों एक-दूसरे को गंदे-गंदे मैसेज भी भेजते हैं। जब इस सब के बारे में मैंने उससे बात की, तो वह बिल्कुल अलग व्यक्ति के रूप में मेरे सामने आई। इस दौरान वह इतनी ज्यादा साहसी लग रही थी कि उसका यह रूप मैंने पहले कभी नहीं देखा था। उसकी इस हरकत ने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि डिप्रेशन की आड़ में वह मुझे धोखा दे रही है।
मैंने उससे पूछना भी चाहा लेकिन वह इस बारे में कुछ भी नहीं बताती। वह बस इतना कहती है कि उसने जो कुछ भी किया, उसका उसे खेद है। मुझे नहीं पता मुझे क्या करना चाहिए? लेकिन मैं रोज यह सब सोच-सोचकर मर रहा हूं।
फाउंडेशन होप के निर्देशक और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ दीपक रहेजा कहते हैं कि मैं समझ सकता हूं कि इस स्थिति में आप कितना निराश और ठगा हुआ महसूस कर रहे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस व्यक्ति को धोखा मिलता है, वह लाचारी-खालीपन और अवसाद से झूजता है।
लेकिन इसके बाद भी मैं आपसे यही कहूंगा कि आपको एक बार अपनी पत्नी से बात करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे लगता है कि आपकी पत्नी जिस दौर से गुजर रही है, उसमें उन्होंने अपने अड़ियल व्यवहार से उस खालीपन को पूरा करने की कोशिश की होगी, जो इन दिनों वह सह रही हैं।