अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
मोहम्दाबाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के मद्देनजर कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण भी किया।जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के ग्राम नन्दगांव, सहसपुर, धीरपुर, मदनपुर, बिहार का भ्रमण करके कोविड-19 टीकाकरण कार्यो का पर्यवेक्षण करते हुए सभी को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि १५ से १८ वर्ष की आयु वालों के वैक्सीनेशन में तेजी लायें। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने गांव-गांव डुगडुगी पिटवाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति आंगनवाड़ी कार्यकत्री लोगों को जागरुक करें। साथ ही प्रधान का भी सहयोग लिया जाये, क्योंकि कोरोना से बचने का वैक्सीन ही एक मात्र कारगर हथियार है। वहीं जिलाधिकारी ने चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर बिना किसी दबाव, भय एवं प्रलोभवन के शांतिपूर्ण ढग़ से कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए मतदान में भाग लें और अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आसपास एकत्रित न हो। यदि कोई उपद्रवी तत्व अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी। यदि कोई व्यक्ति शराब और पेट्रोल पर्ची का नि:शुल्क वितरण करके अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करता है, तो ऐसे लोगो की शिकायत टोल फ्री नम्बर 1950 एवं सीविजिल एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी कर सकते है, त्वरित कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधान मदनपुर जिला बदर होने के कारण उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति को नामित कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये तथा अब तक नामित न कराने पर नाराजगी व्यक्त की गई।