अहिरोरी हरदोई
थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा गोपार के मजरा देवगन में बीती रात एक जंगली जानवर ने एक गाय पर हमला कर दिया जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ग्रामसभा गोपार के मजरा देवगन गांव के निकट किसी जंगली जानवर ने एक गाय पर हमला कर दिया और उसके पिछले सिरे को दांतों से बुरी तरह काट डाला जिससे गाय की मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा सुबह जागने के बाद देखा गया तो गांव के किनारे गाय का क्षत-विक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ था और उसके पास से किसी बड़े जंगली जानवर के पंजों के निशान मिले ज्ञात हो कि इस समय क्षेत्र में तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि इस गाय को तेंदुए द्वारा ही मारा गया है ग्रामीणों के अनुसार यह पद चिन्ह किसी बड़े जंगली जानवर के ही हैं जो तेंदुआ भी हो सकता है फिलहाल क्षेत्र में इस घटना के बाद डर का माहौल व्याप्त है और सभी ग्रामीण क्षेत्र मैं तेंदुआ होने के डर से सहमे हुए हैं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी है फिलहाल क्षेत्र में तेंदुआ के खौफ से ग्रामीण सहमे हुए हैं