यूक्रेन से मुजफ्फरनगर लौटे डॉक्टर सोमनाथ पचीसिया की पुत्री ईशा एवं डॉ इकबाल के पुत्र मोहम्मद कैफ से मिलने पहुंची पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने देखते ही बच्चों को गले लगाया और उनका हालचाल जाना और विस्तार से यूक्रेन संकट के बारे में जानकारी ली! पालिकाध्यक्ष ने बच्चों के पेरेंट्स के हौसले की प्रशंसा की! किस तरह से इन संकट के दिनों को आप लोगों ने निकाला होगा क्योंकि मैं खुद एक मां हूं, मैं आप लोगों की भावनाओं को अच्छी तरह समझ सकती हूं, मगर संकट के दिन खत्म हुए और आपके अपने जिगर के टुकड़े आपके पास है, आपको बहुत-बहुत बधाई! पालिका अध्यक्ष के साथ उनके पति इंजीनियर अशोक अग्रवाल एवं उनके फोटोग्राफर एस के बिट्टू भी मौजूद रहे |