मुजफ्फरनगर
जिला बिजनौर, सहारनपुर के अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में होने वाले विधान सभा चुनाव के चलते सोमवार को सीमा सील कर दी गई। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने भी तैयारियों का जायजा लिया। मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा पड़ोसी जिला सहारनपुर व बिजनौर से मिली है। दिल्ली आदि स्थानों से आकर उत्तराखंड के लिए वाहन मुजफ्फरनगर से ही होकर जाते है। हरिद्वार, सहारनपुर व बिजनौर जिलों में सोमवार को एक साथ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। चुनावी मतदान को शांतिपूर्ण और बिना किसी बाधा के संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने सहारनपुर जनपद की सीमा थाना पुरकाजी की भूराहेडी चेक पोस्ट व थाना रामराज की बिजनौर जनपद की सीमा बैराज पुल पर चौकसी बढ़ाई है। वहां पर अतिरिक्त तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों स्थानों पर पडोसी जिलों की सीमा को सील कर दिया गया है। सहारनपुर सीमा पर भी रोहाना कलां में चौकसी बढ़ाई गई है। रविवार को एसपी ने सीमाओं पर पहुंच कर सुरक्षा व चेकिंग अभियान का जायजा लिया।
पुलिसकर्मी चुनाव डयूटी में रवाना, अब होमगार्ड-महिला पुलिसकर्मियों पर कमान
जिला के पचास प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी प्रदेश के अन्य जनपदों में चुनाव कराने के लिए रवाना हो गए हैं। ये अब अंतिम चरण का मतदान कराने के बाद ही लौटेंगे। इनकी जगह होमगार्ड व महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में सुरक्षा व ड्यूटी की कमान दी गई है। महिला पुलिसकर्मी सीमा पर पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग भी अपनी भूमिका निभा रही है। कई थानों में तो उनसे संतरी पहरा की ड्यूटी भी कराई जा रही है। दोनों पड़ोसी जनपदों में विधानसभा चुनाव के मतदान को देखते हुए सीमा के आठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले पुरकाजी व थाना रामराज के एक दर्जन शराब ठेको को बंद कराया गया है। यह आदेश दो दिन पहले जारी कर दिए गए थे। रविवार को इन ठेकों को देखने के लिए आबकारी अधिकारियों ने पहुंच कर भौतिक पड़ताल की। सभी ठेके बंद मिले। अब यह ठेके सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद ही खुलेंगे।
मछुआरों पर भी नजर
बिजनौर बैराज गंगा में मछुआरे भी घूमते रहते हैं। रविवार को ऐसे लोगों पर भी पुलिस ने पैनी नजर रखी, कि कहीं कोई गंगा पार कर बिजनौर सीमा में जाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है। कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर भगाया।
बिजनौर, सहारनपुर और हरिद्वार में सोमवार को होने जा रहे मतदान को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गी है। चेकिंग कराई जा रही है। चूंकि शराब ठेके बंद है, इसलिए पुलिस को शराब तस्करों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए है।- अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात