उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जालौन,जिले में लोकेशन माफिया के खेल को खत्म करने के लिए प्रशासन उनकी लोकेशन कराएगा।अभी हाल ही में माधौगढ़ में मध्य प्रदेश से आ रही मौरंग के पीछे कई माफिया काम कर रहे थे जिसमे एक भाजपा नेता भी शामिल था जिनका सहयोग वहां का प्रशासन ब पुलिस कर रही थी डीएम चांदनी सिंह ब पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जब लोकेशन बालो की लोकेशन की तो उनका नेटवर्क ध्वस्त हो गया और सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई कर उनको वहां से हटाया गया । जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि जिले में लोकेशन के खेल को लोकेशन कराकर उसको ध्वस्त करेंगे उन्होंने स्वीकार किया कि इस खेल में समाज के कई लोगो की भागीदारी है जिसमे कुछ सत्ताधारी भी उसमे हमेशा की तरह शामिल होते दिखाई दे रहे है उन्होंने कहा कि प्रशासन कतई नहीं चाहता की सरकार को किसी प्रकार की राजस्व चोरी हो लेकिन लोकेशन माफिया को समाप्त करने के लिए समाज के अन्य लोगो को भी प्रशासन का सहयोग करना होगा । उन्होंने बताया कि लोकेशन बालो के स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है उरई से संचालित मौरंग खंडों से 5 से 6 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है कालपी से संचालित मौरंग खंडों से 4 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए है जिनसे लोकेशन कर ओवरलोडिंग ट्रको को निकाला जाता है उन्होंने कहा कि अब लोकेशन माफिया को लोकेशन नही करनी दी जाएगी वह चाहे जितना ताकतवर क्यों न हो