मोहित गुप्ता ब्यूरो की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के थाना शाहाबाद का मामला सामने आ रहा है। अभी कुछ दिन पहले की घटना दिनांक 22 जून 2022 समय लगभग 1 बजे विपिन मिश्रा मलिकापुर से आ रहे थे उसी बीच पाली रोड ग्राम सफीपुर में सामने से आ रही बाइक ने जोर दार टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल चालक विपिन मिश्रा उम्र 48 वर्ष पिता का नाम अवधेश चंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल उन्हें शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में लाया गया हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण बरेली राम मूर्ति अस्पताल के लिए रेफर किया गया वही मौके से दूसरी बाइक चालक अपनी टूटी फूटी बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया जिसमे चालक का मोटर साइकिल नंबर भी ले लिया गया था
घायल को बरेली आस्तपाल से भी इलाज के दौरान मरीज की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज में सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने दिल्ली के सबदरगंज हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान 30 जून को उनकी मौत हो गई है। उनकी मौत से उनके परिवार वालो में मातम सा छा गया उनके शव को परिवार वालो को सौप दिया जिसको लेकर परिवार ने उनका अंतिम संस्कार फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर 1जुलाई 2022 को किया गया है। इसके दौरान शाहाबाद थाने में उस दूसरी मोटर साइकिल सवार के खिलाफ प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। पीड़ित परिवार वालो ने मोटर साइकिल चालक की नंबर से जानने की कोशिश की यह वाईक कहा कि है।ओर किसकी है। जिसमे उनकी मेहनत रंग भी लाई मोटर साइकिल चालक नंबर के साथ फोटो भी मिल गई इन सबूत के आधार पर थाना शाहाबाद कोतवाल इस वाहन चालक को तुरत खोजने के साथ कार्यवाही कर पीड़ित को इंसाफ दिलाए जाने की कार्यवाही करें।