मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई शाहजहांपुर हरदोई मार्ग पर उधरनपुर के पास एक खड़ी बस में दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है ये दोनों बसे शाहजहांपुर में आज होने वाले शिलान्यास में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते मे उधरनपुर के पास हादसा हो गया। हादसे में शामिल एक बस का नम्बर Up 30 at 8955 अंकित है। हादसे में घायल सियाराम 62 वर्ष पुत्र चेतराम निवासी कशी राम पुरवा थाना विलग्राम, शिवराज 36 वर्ष पुत्र खेमकरन, रामू 25 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद, राम सागर 34 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण, जेसा राम 35 वर्ष असर्फ़ही लाल, शिव लाल 75 वर्ष रघुउ, विहारी 75 वर्ष पुत्र भीमा, राजेन्द्र कुमार 45 वर्ष पुत्र बाबू राम अवस्थी, राजेश 40 वर्ष , रूपराम 70 वर्ष रग्घू घायल हो गए सभी घायल मलावा विधानसभा से है। मल्लावा विधानसभा के विधायक मौके पर मौजूद नही थे। वोट लेने के बावजूद भी घायलों के साथ नही खड़े हुए वही सवायजपुर विधानसभा के विधायक मानवेन्द्र सिंह रानू ने अपनी गाड़ी रोककर सभी घायलों को शाहाबाद सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया जिसमें तीन की हालत ज्यादा गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया सिया राम , राजेन्द्र, राजेश, रूपराम इन तीनो की हालत को ज्यादा गभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया